दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रत्येक टेस्ट सीरीज में इन भारतीयों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची चुकी है। सोमवार से सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं और एक में भी जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश इतिहास रचने पर होगी। प्रोटियाज जमीं पर खेली गईं 8 टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर 3 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
भारतीय टीम ने पहली बार साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली थी। 4 मैचों की इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर (202) और कपिल देव (202) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे। इसके बाद 1996 में 3 मैचों की सीरीज में राहुल द्रविड़ (227) ने, 2001 में 2 मैचों की सीरीज में सचिन (193) ने, 2006 में 3 मैचों की सीरीज में सौरव गांगुली (214) ने सर्वाधिक रन बनाए।
पिछले दौरे पर केएल राहुल ने बनाए थे सर्वाधिक रन
2010 में खेली गई सीरीज में सचिन (326), 2013 में खेली गई सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (280), 2018 में खेली गई सीरीज में विराट कोहली (286) और 2021 में खेली गई सीरीज में केएल राहुल (226) ने सर्वाधिक रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज
दोनों टीमों के बीच 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 1 टेस्ट सीरीज ड्रॉ (1-1) रही थी। इसके अलावा 8 पर मेजबान टीम ने कब्जा जमाया है। कोहली दक्षिण अफ्रीका में 1 से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं। दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 12 जीते हैं, जबकि 7 ड्रॉ रहे हैं।