Page Loader
ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
इस साल वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े

Nov 19, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर तीसरी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम ने 1983 में कपिल देव की और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। आइए ICC फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों के आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में जड़ा था शतक

1983 विश्व कप के फाइनल में कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 38 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में सौरव गांगुली ने 117 रन जड़े। 2003 विश्व कप के फाइनल में वीरेंद्र सहवाग ने 82 रन बनाए। टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रन जड़े थे। विश्व कप 2011 के फाइनल में गंभीर ने 79.51 की स्ट्राइक रेट से 112 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए थे।

आंकड़े

रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जड़ा था शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में विराट कोहली ने 43 रन जड़े थे। टी-20 विश्व कप 2014 के फाइनल में विराट ने 77 रन बनाए थे। चैंपियसं ट्रॉफी 2017 के निर्णायक मैच में हार्दिक पांड्या ने 76 रन की पारी खेली थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 64-64 रन बनाए थे। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में रहाणे ने 135 रन बनाए थे।