इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
टी-20 विश्व कप के खत्म होने के बाद अब एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट का दौर शुरू हो रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी और इसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स होंगे और वेस्टइंडीज की कमान क्रेग ब्रेथवेट संभालेंगे। दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
गैरी सोबर्स- 3,214 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट साल 1954 में खेला था। आखिरी बार वह 1974 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 36 टेस्ट की 61 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 3,214 रन बनाए थे। उनकी औसत 60.64 की रही थी। उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले थे।
ब्रायन लारा- 2,983 रन
इस सूची में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 1994 में खेला था। आखिरी बार वह इस टीम के खिलाफ साल 2004 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 30 मैच की 51 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 2,983 रन बनाए थे। उनकी औसत 62.14 की रही थी और उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400* रन था।
विवियन रिचर्ड्स- 2,869 रन
वेस्टइंडीज के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का बल्ला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खूब चलता था। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1976 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 1991 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 36 मैच की 50 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 2,869 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 291 रन रहा था।
शिवनारायण चंद्रपॉल- 2,451
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1994 और आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था। 36 मैचों की 60 पारियों में इस खिलाड़ी ने 2,451 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147* रन रहा। अपने टेस्ट करियर में चंद्रपॉल ने सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए।