टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने शीर्ष बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार इसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। वेस्टइंडीज में पिच धीमी होने के कारण बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपने घर में खेलने का फायदा होगा। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। 33 मैच की 31 पारियों में इस खिलाड़ी ने 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है।
मार्लन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे मार्लन सैमुअल्स ने साल 2007 से 2016 तक के टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 20 मैच की 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 530 रन बनाए थे। उनकी औसत 31.17 और स्ट्राइक रेट 115.72 की रही थी। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85* रन रहा था। वह 2 बार विश्व कप चैंपियन बनी वेस्टइंडीज टीम के सदस्य भी रहे थे।
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अपनी टीम के लिए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 34 मैच की 30 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 21.20 की औसत और 126.79 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66* रन रहा था। उन्होंने अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला साल 2021 में खेला था।
लेंडल सिमंस
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2009 के विश्व कप में खेला था। उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 26.07 की औसत और 118.53 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82* रन रहा था। आखिरी बार सिमंस साल 2021 के विश्व कप में खेले थे।