
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन बनाए 410 रन, बना यह रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हुआ।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में स्टंप तक 7 विकेट खोकर 410 रन बनाए। यह महिला टेस्ट के पहले दिन बनने वाले दूसरे सर्वाधिक रन हैं।
इससे पहले 1935 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच क्राइस्टचर्च में खेल गए टेस्ट के पहले दिन 475 रन बने थे।
आंकड़े
महिला टेस्ट के पहले दिन बने सर्वाधिक रन
महिला टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक रन बने अन्य मैचों की सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1960 में जोहानसबर्ग में खेला गया मैच है। इस मैच में पहले दिन 376 रन बने थे।
सूची में चौथे पर 1996 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गिल्डफोर्ड में खेला गया मैच (362 रन) है।
साथ ही 5वें पर 1986 में इंग्लैंड और भारत के बीच वॉर्सेस्टर में खेला गया मैच (332 रन) है।
प्रदर्शन
पहले दिन का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 47 के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। स्मृति मंधाना (17) और शफाली वर्मा (19) कुछ खास नहीं कर पाईं।
तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (68) और शुभा सतीश (69) ने 115 रन जोड़े। इसके बाद 5वें विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर (49) और यास्तिका भाटिया (66) ने 116 रन जोड़े।
दीप्ति शर्मा 60 रन पर और पूजा वस्त्रकर 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं।