ग्लेन मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मैक्सवेल ने 8 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 216.67 की रही। मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन (554) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शीर्ष पर हैं निकोलस पूरन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बनाए हैं। पूरन ने 20 मुकाबलों में 592 रन जड़े हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (500), चौथे पर जोस बटलर (475), 5वें पर दासुन शनाका (430) और छठे पर मैथ्यू वेड (429) हैं। मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक (3) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैक्सवेल का प्रदर्शन
मैक्सवेल ने 2012 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अपने 1 दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 29.54 की औसत के साथ 2,275 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 145 रन रहा है। वह 4 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह इस प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनसे आगे सिर्फ आरोन फिंच (3,120) और डेविड वार्नर (2,894) हैं।