शुभमन गिल ने इस साल सभी प्रारूपों में बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने 9 मैच खेले। इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 44.25 की औसत और 106.94 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्लेबाज से 4 अर्धशतक भी लगाए। गिल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैच की 48 पारियों में 2,118 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने बनाए 1,934 रन
इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने 34 मैच की 34 पारियों में 1,934 रन बनाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल (1,820), चौथे पर रोहित शर्मा (1,795) और 5वें पर कुसल मेंडिस (1,690) हैं। गिल ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1,584 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 230 और 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 304 रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन
गिल ने अब तक खेले 44 वनडे में 61.37 की औसत और 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 208 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 6 शतकों के अलावा 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने 18 टेस्ट की 33 पारियों में 4 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 966 रन बनाए हैं। 11 टी-20 अंतराष्ट्रीय में गिल ने 304 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 1 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है।