भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में 3 भारतीय बल्लेबाज हुए रन आउट, दूसरी बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मुकाबले में 3 भारतीय बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके और रन आउट हुए। इनमें रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। रुतुराज और अर्शदीप तो डायमंड डक का शिकार हुए। टी-20 में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए हों।
2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था ऐसा
19 जुलाई, 2015 को भातरीय टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टी-20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भी 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए थे। इनमें अजिंक्य रहाणे (4), केदार जाधव (5) और भुवनेश्वर कुमार (9) शामिल हैं। भारत वह मुकाबला 10 रन से हार गया था। इस सीरीज में कुल 2 टी-20 मुकाबले खेले गए थे। सीरीज का पहला टी-20 भारत ने 54 रन से जीता था।
रॉस टेलर सर्वाधिक बार हुए रन आउट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर संयुक्त रूप से रवांडा के विल्सन नियतिंगा (11) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (11) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (10), तीसरे पर केन विलियमसन (9), चौथे पर मुश्फिकुर रहीम (8), मैक्स ओडॉड (8), समीउल्लाह शिनवारी (8), तमीम इकबाल (8) हैं। साथ ही 5वें पर मार्क अडायर (7), मोहम्मद नबी (7) और नजीबुल्लाह जादरान (7) हैं।