
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 बार हुए हैं रन आउट, शीर्ष पर हैं राहुल द्रविड
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके।
उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और वह रन आउट हुए। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा बार (20) रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1 बार, वनडे में 13 बार और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 6 बार रन आउट हुए हैं।
आंकड़े
राहुल द्रविड़ 53 बार हुए रन आउट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर राहुल द्रविड़ (53) हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (43), तीसरे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (39), चौथे अनिल कुंबले (28) और 5वें पर संयुक्त रूप से सौरव गांगुली (27) और वीरेंद्र सहवाग (27) हैं।
छठे पर महेंद्र सिंह धोनी (25), 7वें पर विराट कोहली (21), नवजोत सिंह सिद्धू (21), जवागल श्रीनाथ (21), 8वें पर रोहित (20), गौतम गंभीर (20), अजीत अगरकर (20) हैं।
प्रदर्शन
6 बार रन आउट हुए रोहित
रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा धोनी और विराट कोहली 6-6 बार रन आउट हुए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 149 मैच की 141 पारियों में 3,853 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 31.07 की और स्ट्राइक रेट 139.14 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 29 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।