Page Loader
टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 
डेविड वार्नर का बल्ला टी-20 विश्व कप में जमकर बोला है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

Jun 01, 2024
03:04 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। कंगारू टीम अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के एक संंस्करण में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

#1

डेविड वार्नर- 289 रन 

डेविड वार्नर के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2021 में 7 मैच खेले थे और इसकी 7 पारियों में 48.16 की औसत और 146.70 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा था। कंगारू टीम ने साल 2021 में ही पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

#2

मैथ्यू हेडन- 265 रन 

साल 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 88.33 की उम्दा औसत और 144.80 की शानदार स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा था। वह 3 बार नाबाद भी रहे थे।

#3

शेन वॉटसन- 249 रन 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन साल 2012 के टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 49.80 की औसत और 150 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा था। इस कमाल के प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन नहीं बन पाई थी।

#4

माइकल हसी- 188 रन 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2010 के टी-20 विश्व कप में 7 मैच की 6 पारियों में 94 की शानदार औसत के साथ 188 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 175.70 की रही थी। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60* रन रहा था। ऑस्ट्रेलिया उस विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबला हार गई थी।