साल 2023 में अब तक खेले जा चुके हैं 200 वनडे, एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
प्रोटियाज टीम जहां पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं अफगानिस्तान बाहर होने की कगार पर है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इस साल वनडे में 200वां मैच है। यह पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर वर्ष में 200 वनडे खेले गए हों। इससे पहले तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ था।
आंकड़े
2007 में खेले गए थे 191 वनडे
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे मैच खेले जाने के अन्य आंकड़ों की बात करें तो साल 2007 में 191 एकदिवसीय मुकाबले खेले थे।
इसके अलावा साल 2022 में 161 वनडे मैच, 2006 में 160 मैच और साल 1999 में 154 वनडे मैच खेले गए थे।
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा मैच भारतीय क्रिकेट टीम (23) ने जीते हैं। सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका (16), तीसरे पर नेपाल (15), चौथे पर पाकिस्तान (14) और दक्षिण अफ्रीका (14) हैं।
आंकड़े
सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमें
सर्वाधिक वनडे जीतने वाली टीमों की बात करें तो सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है। कंगारू टीम ने 994 मुकाबलों में 603 मैच जीते हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने 1049 मुकाबले खेले हैं और 555 में जीत दर्ज की।
तीसरे पर पाकिस्तान (512), चौथे पर वेस्टइंडीज (418), 5वें पर श्रीलंका (415), छठे पर दक्षिण अफ्रीका (408), 7वें पर इंग्लैंड (398), 8वें पर न्यूजीलैंड (377), 9वें पर बांग्लादेश (156), 10वें पर जिम्बाब्वे (151) है।