LOADING...
शमी 93 वनडे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
मोहम्मद शमी ने लिए 5 विकेट (तस्वीर: X/@BCCI)

शमी 93 वनडे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े

Sep 22, 2023
06:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 5.10 की इकॉनमी रेट से 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई। मुकाबले में शमी ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह 93 वनडे के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

प्रदर्शन

वनडे में शमी का प्रदर्शन

शमी ने 93 वनडे की 92 पारियों में 25.42 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.57 की रही है। 93 वनडे के बाद मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। उन्होंने 180 शिकार किए थे। सूची में तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट (169), चौथे पर ब्रेट ली (164), 5वें पर मोर्नी मोर्कल (156), छठे पर एलन डोनाल्ड (155), 7वें पर वकार यूनुस (152) और 8वें पर शोएब अख्तर (151) हैं।

प्रदर्शन

शमी को मिलीं 5 सफलता

मुकाबले की बात करें तो शमी के 5 विकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली। शमी ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (4) को आउट कर टीम का शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (41), मार्कस स्टोइनिस (29), मैथ्यू शॉर्ट (2) और सीन एबॉट (2) के विकेट चटकाए। जडेजा ने डेविड वार्नर (52), अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (39) और बुमराह ने जोश इंगलिस (45) को पवेलियन की राह दिखाई।