वनडे की 90 पारियों के बाद इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी की। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 2.70 की इकॉनमी से सिर्फ 8 रन खर्च किए। यह वनडे में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। इसके साथ ही वह वनडे की 90 पारियों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 7वे गेंदबाज बन गए हैं।
सकलैन मुश्ताक हैं शीर्ष पर
वनडे की 90 पारियों की बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 182 विकेट चटकाए थे। सूची में दूसरे पायदान पर मिचले स्टार्क (178), तीसरे पर ब्रेट ली (164), चौथे पर ट्रेंट बोल्ट (164), 5वें पर मोहम्मद शमी (163) और छठे पर कुलदीप यादव (157) हैं। अब इस लिस्ट में जैम्पा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने 90 वनडे की 90 पारियों में 155 विकेट लिए हैं।
विश्व कप में अब तक जैम्पा ने लिए 13 विकेट
जैम्पा अब विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में कोई सफलता नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 70 रन देकर 1, श्रीलंका के खिलाफ 8 ओवर में 47 रन देकर 4, पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 53 रन देकर 4 और नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए थे।