केएल राहुल वनडे की 20 पारियों के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में राहुल ने 63 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह 20 पारियों के बाद दूसरे सर्वाधिक रन (856) बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
आंकड़े
राहुल द्रविड़ ने बनाए सर्वाधिक रन
वनडे की 20 पारियों के बाद राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने 20 पारियों में 871 रन बनाए थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने वनडे में बतौर विकेटकीपर 20 पारियों के बाद 708 रन बनाए थे। सड़क दुर्घटना के बाद वह टीम से बाहर हैं।
साथ ही चौथे पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने वनडे की 20 पारियों के बाद बतौर विकेटकीपर 563 रन जड़े थे।
प्रदर्शन
शतक लगाकर की थी वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चोटिल होने के बाद राहुल ने एशिया कप 2023 से भारतीय टीम में वापसी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 111* रन बनाए थे।
राहुल ने अपने करियर में अब तक 59 वनडे खेले हैं। इस दौरान 56 पारियों में उन्होंने 48.10 की औसत और 86.92 की स्ट्राइक रेट से 2,213 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 47 टेस्ट में उन्होंने 2,642 और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,265 रन बनाए।