
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन मैदानों पर खेले गए हैं सर्वाधिक मुकाबले, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट के खेल में मैदान का बहुत बड़ा महत्व होता है। अगर दुनिया के सबसे शानदार क्रिकेट मैदान की बात करें तो उसमें लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम आते हैं।
अगर भारत की बात करें तो ईडन गार्डन और वानखेड़े स्टेडियम सबसे बेहतरीन मैदानों में आते हैं।
इस बीच आइए उन मैदानों पर एक नजर डालते हैं, जहां सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
#1
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (296 मैच)
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
यहां सबसे पहला मुकाबला साल 1984 में खेला गया था।
इस मैदान पर अब तक 249 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में यहां 9 मैचों का आयोजन हुआ है।
इस मैदान पर 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले गए हैं। यहां टी-20 विश्व कप का आयोजन भी हो चुका है।
#2
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (291 मैच)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 291 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया गया है। यहां पहला मुकाबला साल 1882 में खेला गया था।
अब तक इस मैदान पर 112 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में यहां 161 मैच खेले गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अब तक यहां सिर्फ 18 मैचों का आयोजन किया गया है। यहां 44,000 से ज्यादा दर्शक आसानी से मुकाबला देख सकते हैं।
#3
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (286)
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 286 मैचों का आयोजन किया गया है।
यहां पहला मुकाबला साल 1877 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 116 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।
यहां 151 वनडे मुकाबलों का भी आयोजन किया गया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 19 मैच यहां खेले गए हैं। इस मैदान पर 90,000 से ज्यादा दर्शक आसानी से मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।
#4
हरारे स्पोर्ट्स क्लब (267)
इस सूची में चौथे स्थान जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब है। इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 1992 में खेला गया था।
अब तक यहां 267 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 39 टेस्ट मैच भी हैं।
वनडे क्रिकेट में यहां 182 मुकाबलों का आयोजन किया गया है। टी-20 अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में यहां 46 मुकाबले खेले गए हैं। यहां सिर्फ 10,000 लोग मैच आराम से देख सकते हैं।