Page Loader
हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच खेलने वाली क्रिकेटर बनी, जानिए आंकड़े
हरमनप्रीत कौर 101वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कर रहीं कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच खेलने वाली क्रिकेटर बनी, जानिए आंकड़े

Dec 06, 2023
07:51 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच (101) खेलने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

प्रदर्शन

मेग लैनिंग को पीछे छोड़ा

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली अन्य क्रिकेटर की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। भारतीय कप्तान कौर ने अब उन्हें पछाड़ दिया है। सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स (76), चौथे पर मेरिसा एगुइलेरा (73) और 5वें पर इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट (72) हैं।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कौर का प्रदर्शन

कौर ने अब तक खेले 155 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 140 पारियों में 28.16 की औसत से 3,154 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन हैं। उन्होंने 62 पारियों में 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/23 विकेट का रहा है। उन्होंने 11 जून, 2009 को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।