भारत के पास एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने का मौका, बस एक कदम दूर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का 26 दिसंबर से आगाज होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतती है तो एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने का मौका है।
भारतीय टीम ने इस साल अब तक 45 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं।
आंकड़े
2022 में भारतीय टीम ने जीते थे 46 मुकाबले
एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने वाली टीमों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर भारतीय टीम है। टीम ने साल 2022 में 46 मुकाबले जीते थे।
सूची में तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (2003- 38 मैच), चौथे पर भारत (2017- 37 मैच) और 5वें पर कंगारू टीम (1999- 35 मैच) है।
इसके अलावा इस फेहरिस्त में छठे पायदान पर संयुक्त रूप से भारतीय टीम है। टीम ने 2018 और 2019 में 35-35 मैच जीते हैं।
प्रदर्शन
भारतीय ने इस साल जीते 7 टेस्ट और 35 वनडे
भारतीय टीम ने इस साल 7 टेस्ट में 3 जीते और 2 हारे। साथ ही 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
टीम ने इस साल अब तक 35 वनडे मैच खेले। इस दौरान टीम को 27 में जीत नसीब हुई साथ ही 7 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा भी रहा।
भारतीय टीम ने इस साल 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इसमें से उन्होंने 15 मैच जीते और 7 हारे हैं। 1 का नतीजा नहीं निकल सका है।