Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: तिलक वर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, इस अनचाही सूची में हुए शामिल
आयरलैंड के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक वर्मा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

आयरलैंड बनाम भारत: तिलक वर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, इस अनचाही सूची में हुए शामिल

Aug 19, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

डबलिन के 'द विलेज' मैदान पर खेले गए पहले टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को डक वर्थ लुईस (DLS) मैथड से 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 139/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 47/2 रन हो गया था, लेकिन तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। आयरलैंड के क्रिग यंग ने 7वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (24) और तिलक वर्मा (0) को पवेलियन भेज दिया।

आंकड़े

छठे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक

3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा अपने छठे मुकबले में गोल्डन डक (पहली बाॅल पर आउट) का शिकार हुए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले भारतीय बन गए। तिलक के अलावा शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्ड, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल टी-20 में 1-1 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।

आंकड़े

रोहित शर्मा 4 बार हुए हैं गोल्डन डक का शिकार

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (4 बार) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर हैं। दोनों 3-3 बार टी-20 में गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत हैं। ये सभी खिलाड़ी 2-2 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं।