इस सीजन 'यूरोपियन गोल्डेन बूट' की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी
भले ही इस वीकेंड लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ब्रेस उनकी टीमों को जीत नहीं दिला सके, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड के लिए अपनी रैंकिंग मजबूत कर ली है। इस सीजन यूरोप की टॉप-5 लीग्स में गोल करने के मामले में मेसी लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं तो वहीं रोनाल्डो भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने में सफल रहे हैं। जानिए इस समय की रैंकिंग के टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम।
मेसी के ब्रेस ने बार्सिलोना को हार से बचाया
शनिवार की रात को वलेंसिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में पहले हाफ के 32वें मिनट तक ही बार्सिलोना 2-0 से पीछे हो चुकी थी। हालांकि, 39वें मिनट में लियोनल मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागकर बार्सिलोना की उम्मीदों को जिंदा रखा। दूसरे हाफ में मेसी ने बॉक्स के बाहर से ही शानदार गोल दागते हुए मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ करा दिया। इस सीजन 21 गोल और 42 अंकों के साथ मेसी गोल्डेन बूट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
दुूसरे स्थान पर हैं एम्बाप्पे
किलियन एम्बाप्पे के लिए 2018-19 सीजन वाकई शानदार जा रहा है। 2018 फीफा वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस के युवा सनसनी एम्बाप्पे यूरोपियन गोल्डेन बूट रैंकिंग में रोनाल्डो से आगे हैं। इस सीजन एम्बाप्पे ने अब तक 18 गोल दागे हैं और 36 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, नेमार की गैरमौजूदगी में एम्बाप्पे अपनी टीम को ल्यॉन के खिलाफ 4 फरवरी को खेले गए मुकाबले में 2-1 की हार से नहीं बचा सके।
रोनाल्डो के ब्रेस ने दिलाया युवेंटस को एक अंक
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानादर प्रदर्शन जारी है और बीती रात उन्होंने ब्रेस लगाते हुए युवेंटस को परमा के खिलाफ एक अंक दिलाया। मुकाबला भले ही 3-3 से ड्रॉ रहा, लेकिन रोनाल्डो का प्रदर्शन शानदार रहा और यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड की रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर बने हैं। रोनाल्डो ने इस सीजन अब तक 17 गोल दागे हैं जिनकी बदौलत उन्हें 34 अंक मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड की अहम जानकारी
यह अवार्ड यूरोपियन स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा दिया जाता है। यूरोप के टॉप-5 लीग्स में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाता है। हालांकि, विजेता की घोषणा ज़्यादा गोल और मिले हुए प्वाइंट के आधार पर की जाती है।
सबसे ज़्यादा बार यूरोपियन गोल्डेन बूट जीतने वाले खिलाड़ी और रिकॉर्ड
लियोनल मेसी यह अवार्ड सबसे ज़्यादा पांच बार जीत चुके हैं तो वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह अवार्ड चार बार जीता है। जर्मन लेजेंड गेर्ड मूलर, फ्रेंच लेजेंड थिएरी ऑनरी ने यह अवार्ड 2-2 बार जीता है। डिएगो फोर्लेन और लुइस सुआरेज़ ने भी यह अवार्ड 2-2 बार जीता है। ऑनरी, रोनाल्डो और मेसी ही इस अवार्ड को लगातार दो सीजन जीत सके हैं। फोर्लेन, सुआरेज़, रोनाल्डो और मारियो जार्डेल ही इस अवार्ड को दो क्लबों के साथ जीते हैं।