रवि बिश्नोई टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
स्पिनर रवि बिश्नोई ने तो अपने कोटे के 4 ओवर में 13.50 की इकॉनमी से 54 रन खर्च कर दिए। इस दौरान उन्हें 1 विकेट भी मिला।
इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में दूसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
आंकड़े
शीर्ष पर हैं क्रुणाल पांड्या
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 में सर्वाधिक रन क्रुणाल पांड्या ने खर्च किए। उन्होंने 2018 में ब्रिसबेन में 55 रन दे दिए थे।
सूची में तीसर नंबर पर संयुक्त रूप से ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार हैं। ईशांत ने 2013 में राजकोट में 0/52 और भुवनेश्वर में 2022 में मोहाली में 0/52 रन दिए थे।
फेहरिस्त में चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई हैं, जिन्होंने 2016 में सिडनी में भारत के खिलाफ बिना कोई सफलता प्राप्त किए 51 रन लुटाए थे।
आंकड़े
बिश्नोई ने खाए 6 छक्के
मुकाबले में बिश्नोई की गेंदों पर 6 छक्के लगे। इसके साथ ही वह एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
इस फेहरिस्त में शीर्ष पर युजवेंद्र चहल हैं। भारतीय स्पिनर चहल को 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 छक्के लगे थे।
दूसरे पर बिश्नोई के अलावा रविंद्र जडेजा (2010 बनाम ऑस्ट्रेलिया), क्रुणाल (2018 बनाम ऑस्ट्रेलिया) और हर्षल पटेल (2022 बनाम आयरलैंड) भी हैं।