वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर्वाधिक बार हुए हैं बिना खाता खोले आउट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में सभी टीमों ने अब तक 5-5 मुकाबले खेले हैं। टूर्नामेंट में कई टीमों के बल्लेबाजों ने जहां शानदार पारियां खेली हैं, वहीं कुछ टीमों के बल्लेबाज तो खाता तक खोलने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सर्वाधिक बार शून्य का शिकार हुए हैं। विश्व कप में अब तक 5 में से 3 मुकाबले जीतने वाली कंगारू टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
यहां देखिए पूरी सूची
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज 5 बार और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 4 बार खाता नहीं खोल सके हैं। सूची में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड है। इन देशों के खिलाड़ी 3-3 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का 2-2 बार खाता नहीं खुला। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टूर्नामेंट में एक भी बार 0 पर आउट नहीं हुए हैं।
ये 3 भारतीय बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता
भारतीय क्रिकेट टीम के सभी 3 बल्लेबाज विश्व कप के अपने पहले ही मैच में कोई रन नहीं बना सके थे। ये खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को हुए मैच में खाता नहीं खोल पाए थे। कंगारू टीम के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा-ईशान किशन की सलामी जोड़ी और श्रेयस अय्यर पहले 2 ओवर में पवेलियन लौट गए। रोहित ने 6, ईशान ने 1 और श्रेयस ने 3 गेंदों का सामना किया था।