Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: जसप्रीत बुमराह ने अब तक फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें, जानिए आंकड़े
आसानी से रन नहीं दे रहे जसप्रीत बुमराह (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: जसप्रीत बुमराह ने अब तक फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें, जानिए आंकड़े

Oct 26, 2023
02:28 pm

क्या है खबर?

भारत में इन दिनों खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग स्टेज में कुल 45 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट अभी आधा ही हुआ है, लेकिन इसमें काफी रोमांच और उलटफेर देखने को मिल चुका है। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात दी है। वहीं गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं।

आंकड़े

बुमराह ने 188 डॉट गेंदें फेंकी

विश्व कप 2023 में बुमराह ने 188 गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज को कोई रन नहीं बनाने दिया है। उन्होंने अब तक 3.81 की इकॉनमी से 47 ओवर गेंदबाजी की है। सूची में दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट (165), तीसरे पर रविंद्र जडेजा (159), चौथे पर जोश हेजलवुड (156), 5वें पर हसन अली (155) और छठे पर कुलदीप यादव (154) हैं। जडेजा ने 3.97 की इकॉनमी से 47.5 औवर और कुलदीप ने 4.74 की इकॉनमी से 50 ओवर गेंदबाजी की है।

आंकड़े

जैम्पा ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर एडम जैम्पा विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर मिचेल सेंटनर (12), तीसरे पर जसप्रीत बुमराह (11) और दिलशान मदुशंका (11) हैं। टूर्नामेंट में सेंटनर, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद शमी ने अब तक 1-1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी (3.40) से गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन ने की है।