WWE: पिछले 10 सालों में इन महिला रेसलर्स को मिले बहुत मौके, लेकिन इन्होंने किया निराश
WWE में महिलाओं का रिवॉल्यूशन काफी तेजी के साथ हो रहा है और फिलहाल रोस्टर पर 50 से ज़्यादा महिला रेसलर्स एक्टिव हैं। WWE ने बहुत सारी मॉडल्स को रेसलर बनने का मौका दिया, जिनमें से कुछ ने इस मौके का फायदा उठाते हुए खुद को शानदार रेसलर बनाया। हालांकि, कुछ महिलाओं ने लगातार निराश किया। जानें पिछले 10 साल की सबसे ज़्यादा निराश करने वाली महिला रेसलर्स के बारे में।
एवा मेरी
एवा मेरी यदि किसी दूसरे एरा में WWE में आई होती तो उन्हें महिला रेसलिंग की महान रेसलर्स में से एक माना जाता। खूबसूरती के नाम पर वह पूरा पैकेज थीं, लेकिन उन्हें अपना इन-रिंग काम सुधारने का जरा सा भी सुध नहीं होता था। उन्होंने भले कोशिश की, लेकिन यह साफ था कि वह रिंग के कामों को सीखने में जरा भी रुचि नहीं ले रही थीं।
स्मैकडाउन की पूर्व जनरल मैनेजर
पेज ने NXT पर शानदार काम किया था जिसके बाद उन्हें मेन रोस्टर पर भेजा गया। मेन रोस्टर पर उन्हें टाइटल भी जिताया गया, लेकिन उन्होंने इन-रिंग स्किल को सुधारने की बजाय अन्य चीजों पर ध्यान लगाया। अल्बर्टो डेल रियो के साथ रिश्ता बनाने के बाद उन्हें रिंग से दूर कर दिया गया और लंबे समय से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया है।
केली केली
केली केली WWE की हैप्पी फेस वाली महिला रेसलर थीं जिसके पास डॉन्सिंग में ग्रेजुएशन था। हालांकि, उसके अलावा उनके पास कुछ खास नहीं था। केली केली ने इन-रिंग के कुछ स्किल सीखने की कोशिश की थी। बेहद कम अनुभव वाली रेसलर को रिंग में भेजने के लिए उसे कायदे की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, लेकिन केली केली को बिना ट्रेनिंग के उतार दिया गया था।
रुसेव की स्पोकपर्सन की भूमिका निभाने वाली लाना
मेन रोस्टर पर अपने पहले साल में लाना ने रुसेव के स्पोकपर्सन के रूप में शानदार काम किया था। हालांकि, फैंस ने 'We Want Lana' के चैंट्स लगाने शुरु कर दिए, लेकिन WWE अभी तक उन्हें रिंग में उतारने का निर्णय नहीं ले सकी है। लाना की खूबसूरती में कोई कमी नहीं है, लेकिन क्या कंपनी उन्हें रिंग में उतारने का निर्णय जल्दी ले पाएगी।
डॉन्सिंग से कभी नहीं निकल सकने वाली रेसलर
समर रे को NXT से मेन रोस्टर पर फैंडांगो के डांस पार्टनर के रूप में बुलाया गया था। मेन रोस्टर पर आने के बाद भी समर खुद को रेसलर के रूप में नहीं ला सकीं और वह तब भी अपने डांसिंग वाले रोल में रहती थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें चोट लग गई जिसने उनका रेसलिंग करियर खत्म करने में अहम भूमिका निभाई।