Page Loader
WTC फाइनल: भारत ने टेस्ट में 8 साल और 34 मैच बाद टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: भारत ने टेस्ट में 8 साल और 34 मैच बाद टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Jun 07, 2023
08:22 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। लंदन के ओवल में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आज से पहले भारत ने साल 2015 में (8 साल पहले) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। वह मैच बारिश से प्रभावित रहा था।

आंकड़े

34 टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 2015 से अब तक लगातार 34 टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इससे पहले साल 1976 से 1981 के बीच भारतीय टीम ने लगातार 21 टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। आज के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चाय काल तक 3 विकेट खोकर 170 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ 35 और ट्रेविस हेड 71 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।