सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बने डेविड वार्नर, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 113.98 की रही। एंडिले फेहलुकवायो ने उन्हें बोल्ड किया। इसके साथ ही वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
वार्नर ने लगाए हैं 46 शतक
वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 46 शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 25, वनडे में 20 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक जड़ा है। सूची में दूसरे नंबर पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 45 शतक लगाए थे। सूची में तीसरे पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (42), चौथे पर श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या (41), 5वें पर मैथ्यू हैडन (40) और छठे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (39) हैं।
वार्नर का वनडे में प्रदर्शन
18 जनवरी, 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ने अपने करियर में अब तक 144 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 142 पारियों में उन्होंने 45.11 की औसत और 95.39 की स्ट्राइक रेट से 6136 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 27 अर्धशतक के अलावा 20 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 179 रन है। इसके आलवा उन्होंने 109 टेस्ट में 8,487 रन और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,894 रन बनाए हैं।