Page Loader
यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े

Jul 14, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाया। दूसरे दिन स्टंप तक वह 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर नाबाद हैं। वह शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बाद डेब्यू में शतक लगाने वाले तीसरे भातरीय सलामी बल्लेबाज हैं। जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है।

आंकड़े

जायसवाल ने अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा

अजहरुद्दीन ने 31 दिसंबर, 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में उन्होंने 322 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। सौरव गांगुली ने 20 जून, 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में उन्होंने 301 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 6 नवंबर, 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में उन्होंने 301 गेंदों पर 177 रन बनाए थे।