Page Loader
टिम साउथी एक टेस्ट पारी में बिना रन दिए सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बने
टिम साउथी ने 5.2 ओवर गेंदबाजी की और कोई रन नहीं दिया (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

टिम साउथी एक टेस्ट पारी में बिना रन दिए सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बने

Dec 06, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 55 रन बनाए। कीवी कप्तान टिम साउथी ने 5.2 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई रन दिए 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही वह एक टेस्ट पारी में बिना कोई रन दिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक गेंद (32) फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।

आंकड़े

शीर्ष पर हैं बापू नाडकर्णी

एक टेस्ट पारी में बिना कोई रन दिए सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले अन्य गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर भारतीय क्रिकेट टीम के बापू नाडकर्णी हैं। नाडकर्णी ने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंद डॉट की थीं। सूची में दूसरे पर वेस्टइंडीज के जॉन गोडार्ड हैं, जिन्होंने 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ बिना कोई रन दिए 36 गेंद फेंकी थी। तीसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज मदन लाल (32) भी हैं, जिन्होंने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था।

प्रदर्शन

टेस्ट में कैसे हैं साउथी के आंकड़े?

टेस्ट में साउथी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 96 मुकाबलों की 181 पारियों में 373 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.96 और इकॉनमी 2.97 की रही है। एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/108 विकेट का है। इसके अलावा उन्होंने 135 पारियों में 16.36 की औसत और 83.06 की स्ट्राइक रेट से 2,045 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 77* रन का रहा है।