टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। इस बार ये संस्करण 20 टीमों के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2007 में किया गया था। अब तक 8 टी-20 विश्व कप का खेले जा चुके हैं। इस बीच टी-20 विश्व कप के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक मुकाबले खेलने वालों के बारे में जानते हैं।
रोहित शर्मा- 39 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 39 मैच खेले हैं। साल 2007 के पहले संस्करण से ही वह टी-20 विश्व कप खेलते आ रहे हैं। वह सभी टी-20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 36 पारियों में 34.39 की औसत और 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन रहा है।
शाकिब अल हसन- 36
रोहित के बाद शाकिब अल हसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 से लेकर अब तक खेले गए सभी टी-20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं। सबसे ज्यादा मैच (36) खेलने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब बांग्लादेश की ओर से टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36 मैचों में 23.93 की औसत से 742 रन बनाए हैं। शाकिब ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है और 47 विकेट झटके हैं।
तिलकरत्ने दिलशान- 35 मैच
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं। उन्होंने 35 मुकाबले खेले थे। उन्होंने अपना पहला विश्व कप मुकाबला साल 2007 और आखिरी विश्व कप मैच साल 2016 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 34 पारियों में 30.93 की औसत और 124.06 की स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* रन था।
4 खिलाड़ियों ने खेले 34 मुकाबले
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में चौथे स्थान पर 4 खिलाड़ी हैं। इनमे से 2 खिलाड़ियों (शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो) ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया है तो वहीं, 1 खिलाड़ी (शोएब मलिक) का चयन उनकी टीम में नहीं हुआ है। डेविड वार्नर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इन सभी खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप में 34-34 मुकाबले खेले हैं।