Page Loader
रोहित शर्मा एशिया कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, सचिन की बराबरी की
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: X/@BCCI)

रोहित शर्मा एशिया कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, सचिन की बराबरी की

Sep 10, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 114.29 की रही। यह रोहित के वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है। वह एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड

रोहित ने की सचिन की बराबरी 

रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 9 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। इसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने 7 बार, गौतम गंभीर ने 6 बार और सौरव गांगुली और सुरेश रैना ने 5-5 बार यह कारनामा किया है। रोहित एशिया कप (वनडे) में दूसरे 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 12 बार ऐसा किया था।

प्रदर्शन

रोहित ने ये रिकॉर्ड भी बनाए

रोहित का वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज यह 65वां 50+ स्कोर है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 7 पारियों में 5वां 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 6 बार 50+ स्कोर बनाया है। इसके साथ ही वह एशिया कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 वनडे मुकाबलों में 49.18 की औसत से 787 रन बनाए हैं।