जो रूट वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने, बनाए कई रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। इसके साथ वह वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने। रूट ने वनडे में 16 शतक समेत 55 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। उनके अलावा इयोन मोर्गन ने भी 55 बार 50+ स्कोर बनाया था।
रूट ने बनाया यह रिकॉर्ड
मुकाबले में अर्धशतक लगाते ही रूट विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर बन गए। उन्होंने और ग्राहम गूच ने विश्व कप में 9-9 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। सूची में दूसरे नंबर पर बेन स्टोक्स (8) और तीसरे पर ग्रीम हिक (7) हैं। रूट (1,034) विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर हैं। उनके अलावा गूच ने 897 और स्टोक्स ने 769 रन बनाए हैं।
रूट और स्टोक्स के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
मुकाबले में रूट और स्टोक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई। यह पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में इंग्लिश बल्लेबाजों द्वारा की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1996 में माइक एथरटन और रॉबिन स्मिथ के बीच कराची में 147 और माइक गैटिंग और बिल एथे के बीच 1987 में कराची में 135 रनों की साझेदारी हुई थी। पिछले विश्व कप में रूट और बटलर ने 130 रन जोड़े थे।