भारत के खिलाफ टेस्ट में 14 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं स्टीव स्मिथ, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 144 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह स्मिथ का भारत के खिलाफ छठा और टेस्ट करियर का 38वां अर्धशतक है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर (14 बार) करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 20 बार 50 से ज्यादा स्कोर और मैथ्यू हेडन ने 14 बार यह कारनामा किया था।
नॉकआउट मुकाबलों में 5 बार किया यह कारनामा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नॉकआउट मुकाबलों में स्मिथ तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 6 बार यह कारनामा किया। वहीं सचिन तेंदुलकर (6 बार) दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ के अलावा जैक कैलिस और कुमार संगाकारा ने भी ICC के नॉकआउट मुकाबलों में 5-5 बार 50+ स्कोर बनाया है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।