Page Loader
सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, 21 की उम्र में लगाए इतने अर्धशतक 
यशस्वी जायसवाल ने बनाए नाबाद 84 रन (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, 21 की उम्र में लगाए इतने अर्धशतक 

Aug 13, 2023
06:26 pm

क्या है खबर?

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया। भारत की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 51 गेंदों पर 84* रन बनाए। अपना दूसरा ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे जायसवाल अर्धशतक लगाते ही दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए। वह 21 साल की उम्र में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (3 बार) बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने बनाए 84 रन

सचिन ने 21 साल की उम्र में बतौर सलामी बल्लेबाज 12 पचास से ज्यादा स्कोर बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (7) और तीसरे पर माधव आप्टे (4) हैं। चौथे पर यशस्वी के अलावा शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, पृथ्वी शॉ और रॉबिन उथप्पा (3-3 बार) हैं। यशस्वी 21 की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर (84) बनाने वाले भारतीय हैं। दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत (65, 58) हैं।

करियर

सचिन और गावस्कर का करियर

सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए। गावस्कर ने 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10,122 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 51.12 की रही। 108 वनडे की 102 पारियों में उन्होंने 35.13 की औसत और 62.26 की स्ट्राइक रेट से 3,092 रन बनाए।