डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने तीसरी बार की 150+ रन की ओपनिंग साझेदारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर के बीच पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी हुई।
हेड और वार्नर के बीच वनडे में तीसरी बार 150+ रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ रनों की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड वार्नर और एरोन फिंच के नाम है। इस सलामी जोड़ी ने 5 बार यह कारनामा किया।
प्रदर्शन
रोहित की बराबरी करने से चूके वार्नर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर मार्क वॉ और एडम गिलक्रिस्ट हैं। दोनों ने एकदिवसीय मुकाबलों में 4 बार ऐसा किया है।
मुकाबले की बात करें तो वार्नर ने 65 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। वह शतक से चूक गए।
अगर ऐसा होता तो वह विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।
प्रदर्शन
वार्नर और हेड के वनडे करियर के आंकड़े
वार्नर ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी।
अब तक 156 मैचों की 154 पारियों में 46.01 की औसत और 97.28 की स्ट्राइक रेट से 6,810 रन बनाए हैं।
हेड ने अपने वनडे करियर का आगाज 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 59 मैचों की 56 पारियों में 41.79 की औसत और 101.49 की स्ट्राइक रेट से 2,173 रन अपने नाम कर लिए हैं।