
मेसी क्यों नहीं खेल रहे मुकाबला, मोरक्को ने मांगी अर्जेंटीना से सफाई
क्या है खबर?
मंगलवार की रात मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच फ्रेंडली मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ही अर्जेंटीना के सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनल मेसी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।
वेनेजुएला के खिलाफ हार के दौरान मेसी के चोटिल होने की खबर आई थी और फिर उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था।
मोरक्को फुटबॉल फेडरेशन इस बात से निराश है और उन्होंने अर्जेंटीना से मेसी के नहीं खेलने पर सफाई देने को कहा है।
प्लेइंग इलेवन
बेस्ट इलेवन उतारने की हुई थी बात- मोरक्को
मोरक्को का कहना है कि उनकी अर्जेंटीना से बात हुई थी कि वे मैच में अपनी बेस्ट इलेवन उतारेंगे, लेकिन मेसी का नहीं खेलना निराशाजनक है।
फिलहाल मोरक्को चाहती है कि अर्जेंटीना इस बात को साफ करे कि आखिर क्यों मेसी उनके खिलाफ नहीं खेल रहे हैं।
हालांकि, यह सबको पता है कि मेसी ने वेनेजुएला के खिलाफ पूरे 90 मिनट खेले थे और चोट की वजह से ही वह मोरक्को के खिलाफ नहीं उतर रहे हैं।
नेशनल टीम
मेसी की नेशनल टीम में वापसी रही थी निराशाजनक
फीफा वर्ल्ड कप 2018 से बाहर होने के बाद मेसी ने खुद को नेशनल टीम से दूर रखा था और बीते शनिवार को उनकी नेशनल टीम में वापसी हुई थी।
लंबे समय बाद नेशनल टीम में आने पर मेसी की वापसी काफी निराशाजनक रही और उनकी टीम को वेनेजुएला के खिलाफ 3-1 की हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद से ही मेसी की काफी आलोचना हो रही है और उनका मोरक्को के खिलाफ नहीं खेलना भी लोगों के निशाने पर है।
जानकारी
मंगलवार की देर रात खेला जाएगा मुकाबला
मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला 26 मार्च, 2019 की देर रात खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे शुरु होगा। चूंकि यह दोस्ताना मैच है तो मुकाबले के प्रसारण की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।