मोर्ने मोर्कल बने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, सितंबर से शुरू होगा कार्यकाल
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ऐसी खबरें हैं कि वह 1 सितंबर से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में यह बतौर कोच मोर्कल की पहली सीरीज होने वाली है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जय शाह ने मोर्कल की नियुक्ति पर लगाई मुहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को मोर्कल के नियुक्ति की जानकारी दी है। बता दें कि मोर्केल व्यक्तिगत कारणों से हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन अब वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से गेंदबाजी कोच का पद संभालने के लिए तैयार हैं। वह अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ-साथ तमाम टी-20 लीग में कोचिंग करते हुए नजर आ चुके हैं।
कोचिंग का अनुभव रखते हैं मोर्कल
मोर्कल वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी टीम के कोच थे, लेकिन उन्होंने अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले पद छोड़ दिया था। वह इससे पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान नामीबिया के कोचिंग स्टाफ के साथ रहे थे। वह दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स को भी कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी काम किया था।
IPL में साथ काम कर चुके हैं गंभीर और मोर्कल
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मोर्कल के बीच अच्छा तालमेल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने BCCI से मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाए जाने की सिफारिश भी की थी। बता दें कि मोर्कल और गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में एक साथ काम कर चुके हैं। गंभीर उस टीम के मेंटर थे जबकि मोर्कल गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे।
ऐसा रहा था मोर्कल का अंतरराष्ट्रीय करियर
मोर्कल ने 86 टेस्ट में 27.66 की औसत के साथ 309 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा। वह 8 बार, 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे। अपने वनडे करियर में उन्होंने 117 मैचों में 25.32 की औसत से 188 विकेट चटकाए थे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 25.34 की औसत से 47 विकेट लिए थे।