विश्व कप 2023: मोईन खान ने की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी, न्यूजीलैंड को नहीं दी जगह
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में जब उनसे संभावित सेमीफाइनलिस्टों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया को प्रमुख दावेदारों के रूप में चुना।
उन्होंने विश्व कप 2019 की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस बार सेमीफाइनल में जगह नहीं दी है।
बयान
सरफराज की वकालत की
मोईन ने कहा, "4 में से मैं 3 टीम पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और चौथी टीम ऑस्ट्रेलिया चुनूंगा।"
उन्होंने सरफराज को विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की वकालत की।
उन्होंने कहा, "सरफराज वर्तमान में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे उम्मीद थी कि वह दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में आ सकते हैं। इतने सारे मैचों को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।"
प्रदर्शन
सरफराज का वनडे में प्रदर्शन
पाकिस्तान ने सरफराज के बजाय मोहम्मद हारिस को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने करियर में अब तक 117 वनडे खेले हैं।
इस दौरान 91 पारियों में उन्होंने 87.85 की स्ट़्राइक रेट से 2,315 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए बुधवार को भारत पहुंची। टूर्नामेंट से पहले बाबर आजम की टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 अभ्यास मैच खेलेगी।