अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: मोहित रेडकर ने लिए छह विकेट, केरल के खिलाफ जीत की ओर गोवा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 06, 2023
10:37 am
क्या है खबर?
गोवा के ऑफ-स्पिनर मोहित रेडकर ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में केरल के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट चटका दिए हैं। उन्होंने 22 ओवर में 73 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किए और केरल की पारी 200 पर समेट दी।
चौथा फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे मोहित ने दूसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। यह उनका घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हो गया है।
लेखा-जोखा
गोवा को मिला 155 रनों का लक्ष्य
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 265 रन बनाए थे जिसके जवाब में गोवा ने पहली पारी में 311 रन बना दिए। गोवा के लिए पहली पारी में ईशान गाडेकर ने शतक लगाया था।
दूसरी पारी में गोवा ने अच्छी गेंदबाजी की और रोहन प्रेम (70) के अर्धशतक के बावजूद केरल को 200 पर रोक दिया। उन्हें मैच जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला है।