LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
मोहम्मद सिराज से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jun 18, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है, ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सबकी निगाहें होंगी। सिराज ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी कड़ी मेहनत और आक्रामक गेंदबाजी से खास पहचान बनाई है। खासकर इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन चर्चा में रहा है। ऐसे में आइए इंग्लैंड के खिलाफ सिराज के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

आंकड़े

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे रहे हैं सिराज के आंकड़े 

इंग्लैंड के खिलाफ सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 34.74 की औसत से 27 विकेट लेने में सफल रहे हैं। सिराज का इस टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट 39 विकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चटकाए हैं। इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड की धरती पर ऐसा रहा है सिराज का प्रदर्शन 

इंग्लैंड में सिराज ने पहला मुकाबला 2021 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वहां 6 मैच खेले हैं और 34 की औसत से 23 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया में सिराज के नाम सबसे ज्यादा 33 विकेट है। साल 2025 में सिराज ने 1 टेस्ट मैच खेला है और 4 विकेट चटकाए हैं। पिछले साल उन्होंने 13 मुकाबले खेले थे और इसकी 25 पारियों में 30.82 की औसत से 35 विकेट लिए थे।

विदेशी

विदेशी सरजमीं पर 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं सिराज 

विदेशी सरजमीं पर सिराज के आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं और इसकी 40 पारियों में 28.72 की औसत से 76 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। भारतीय सरजमीं पर सिराज ने 14 मैचों की 25 पारियों में 37 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/84 का रहा है। तटस्थ स्थान पर सिराज के नाम 1 मैच में 5 विकेट है।

करियर

ऐसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर 

सिराज ने अपना टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 67 पारियों में 30.74 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। सिराज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 77 मुकाबलों में 264 विकेट है।