इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे मोहम्मद सिराज, वारविकशायर के साथ किया करार
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम चरण के लिए वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।
सिराज इस समय जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय दल का हिस्सा हैं और इस सीरीज के बाद उनके इंग्लैंड रवाना होने की उम्मीद है।
वह काउंटी चैंपियनशिप 2022 में वारविकशायर के आखिरी तीन प्रथम श्रेणी मैचों में खेलेंगे।
बता दें वारविकशायर अपना अगला काउंटी मैच 12 सितंबर को समरसेट के खिलाफ एजबेस्टन में खेलेगा।
इस खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव लेने के लिए उत्साहित हूं- सिराज
इस बारे में सिराज ने कहा, "मैं टीम के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता। मैंने हमेशा भारत के साथ इंग्लैंड में खेलने का आनंद लिया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव लेने के लिए उत्साहित हूं। एजबेस्टन एक विश्व स्तरीय स्टेडियम है। मैं इस अवसर के लिए वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर
सिराज हाल ही में टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद भारत के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भारत की सफलता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
सिराज 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तेजी से उभरे थे, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।
अब तक सिराज ने 13 टेस्ट में 30.77 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। उनका इकलौता फाइव विकेट हॉल ब्रिस्बेन (5/73) में आया था।
बयान
सिराज का टीम से जुड़ना शानदार है- टीम निदेशक फारब्रेस
सिराज को शामिल करने को लेकर वारविकशायर के निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, "सिराज का टीम से जुड़ना शानदार है और हम वारविकशायर में उनका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनका अनुभव हमारे लाइन-अप में मदद करेगा। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि सिराज इन तीन मैचों में क्या कर सकते हैं ।"
जानकारी
मौजूदा इंग्लिश सीजन में खेलने वाले छठे भारतीय होंगे सिराज
सिराज 2022 के अंग्रेजी घरेलू सत्र में खेलने वाले छठे भारतीय बनने वाले हैं।
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं मिडिलसेक्स से उमेश यादव, केंट से नवदीप सैनी, लंकाशायर से वाशिंगटन सुंदर और वारविकशायर से क्रुणाल पांड्या (लिस्ट-A) 2022 में इंग्लैंड के घरेलू सत्र में शामिल होने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।
सिराज इस सीजन में वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।