इंग्लैंड बनाम भारत: जो रूट का विकेट लेना है मोहम्मद सिराज का टार्गेट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। सिराज ने इंग्लैंड दौरे से पहले अभ्यास मैच में प्रभावित भी किया है।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए विपक्षी कप्तान जो रूट को खामोश रखना होगा और युवा सिराज रूट का विकेट हासिल करने का लक्ष्य लेकर ही चल रहे हैं।
बयान
मेरे निशाने पर हैं रूट- सिराज
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए सिराज ने कहा कि वह रूट को परेशान करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा, "जो रूट इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाज हैं। मैं उनके विकेट को टार्गेट कर रहा हूं और उनके अलावा कुछ अन्य लोग भी मेरे टार्गेट पर हैं। मैंने घरेलू सीरीज के दौरान रूट का विकेट लिया था। मैं अपनी टीम के अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश करूंगा।"
डेब्यू
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में किया था जबरदस्त डेब्यू
2020 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सिराज ने पहली सीरीज में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में 13 विकेट लेकर वह भारत के लिए सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
इसके बाद से ही सिराज लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं और अब तक पांच टेस्ट खेल चुके हैं।
सीरीज
इंग्लैंड को हराने का रखते हैं दम- सिराज
सिराज ने कहा कि हमने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसी हिसाब से इंग्लैंड को भी हराने का माद्दा रखते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं भरोसे के साथ ऐसा कह रहा हूं क्योंकि हमारी टीम में स्टार्स हैं। मैं इंग्लैंड में विराट भईया के साथ खिताब उठाने के लिए उत्सुक हूं। हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और हम इस बड़ी सीरीज के लिए तैयार हैं।"
शेड्यूल
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।