Page Loader
मोहम्मद शमी ने वापसी पर कहा- आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं शमी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मोहम्मद शमी ने वापसी पर कहा- आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं

Jan 21, 2025
01:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मोहम्मद शमी खेलने के लिए तैयार हैं। वह 14 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह चोट के कारण लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। इस बीच शमी ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर दिलचस्प बात कही है।

बयान 

आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं- मोहम्मद शमी

शमी ने कोलकाता में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, "पहली बात जो मुझे महसूस होती है, वह यह है कि देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की भूख होनी चाहिए। मुझमें भारत के लिए खेलने की भूख है। मैं अपनी आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।"

बयान 

आप कठिन मेहनत करके टीम में वापसी कर सकते हैं- शमी

शमी ने कहा कि कठिन मेहनत के बाद ही भारतीय टीम में वापसी सम्भव है। उन्होंने कहा, "अगर आप कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं, तो आप हर बार वापसी कर सकते हैं, चाहे चोट कैसी भी हो। हालांकि, मैंने जितने भी मैच खेले, मुझे लगा कि यह काफी नहीं है।" शमी ने आगे कहा, "यह भूख हर खिलाड़ी में होनी चाहिए कि आपको अपने देश के लिए खेलने का एक मौका मिल सके।"

आंकड़े 

आखिरी बार नवंबर 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेले थे शमी 

शमी ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में टी-20 विश्व कप में ही खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 29.62 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। अपने टी-20 करियर में शमी ने 165 मैच खेले हैं, जिसमें 24.29 की औसत से 201 विकेट लिए हैं।

जानकारी

शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं 2 टी-20 मैच 

शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 25.66 की औसत और 11.00 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए हैं। 2014 में अपना डेब्यू करने वाले शमी को टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम से ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।