
मोहम्मद शमी की बहन पर लगा घोटाले का आरोप, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शबीना का नाम मनरेगा स्कीम (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) में मजदूर के तौर पर पंजीकृत था और वह बिना मजदूरी किए पैसा ले रहीं थी।
शबीना के साथ-साथ उनके ससुराल पक्ष के लोगों के नाम भी इस फर्जीवाड़े में सामने आए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
अमरोहा जिले के पलोला गांव का है मामला
शमी की बहन शबीना अमरोहा जिले के पलोला गांव में रहती हैं और इस गांव की प्रधान शबीना की सास गुले आयशा हैं।
जी न्यूज के मुताबिक, गुले आयशा ने शबीना समेत कई अन्य परिवार के सदस्यों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं।
खबरों के अनुसार, शबीना के खाते में इस स्कीम के तहत लगभग 70,000 रुपये आए हैं।
यहां बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है।
कार्रवाई
शबीना के परिवार से की जाएगी रिकवरी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड बने हैं, जिनमें से 150 ही सक्रिय हैं।
इस सूची में 477 नंबर पर शमी की बहन शबीना का नाम दर्ज था। 4 जनवरी, 2021 को उनका पंजीकरण हुआ था।
अब इस घोटाले के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी शबीना के परिवार से भुगतान की गई मनरेगा मजदूरी की रिकवरी की तैयारी में जुट गए हैं।
शमी
इस समय IPL 2025 में खेल रहे हैं शमी
शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।
वह पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस (GT) की टीम का हिस्सा थे।
अपने IPL करियर में उन्होंने 111 मैचों में 26.91 की औसत के साथ 128 विकेट लिए हैं।
करियर
ऐसा है शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर
शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 108 मैच में 24.05 की औसत से 206 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 25 मैच में 27 विकेट लिए हैं।