मोहम्मद शमी ने खोले राज, बोले- मैं 2015 से दिन में केवल एक बार खाता हूं
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे।
शमी काफी दिनों तक चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी की बहुत कमी खली थी।
हाल ही में उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया और अपनी फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
बयान
शमी ने 9 किलो वजन किया है कम
शमी का इंटरव्यू लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा, "सबसे मुश्किल काम कर्ज से मुक्ति पाना और वजन कम करना है और आपने 5 से 6 किलो वजन कम किया है।"
शमी ने सिद्धू को बीच में टोकते हुए कहा, "पाजी 9 किलो वजन कम हुआ है। सबसे मुश्किल काम है खुद को चुनौती देना। जब मैं NCA में था तब मेरा वजन 90 किलो था। मेरी जुबान ज्यादा चटपटी नहीं है। मैं मिठाइयों से दूर रहता हूं।"
रात
सिर्फ रात का खाना खाते हैं शमी
शमी ने आगे हंसते हुए कहा, "बिरयानी की बात करूं तो यार कभी-कभी चीट मील तो चलता है। साल 2015 से मैं दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खाता हूं। इन सालों में मैंने नाश्ता और दोपहर का खाना नहीं खाया है। मैं सिर्फ रात का खाना खाता हूं। ऐसा करना मुश्किल है, लेकिन एक बार जब आप इसके आदी हो जाते हैं तो यह आसान हो जाता है।"
वापसी
भारतीय टीम में वापसी पर क्या बोले थे शमी?
शमी की जब भारतीय टीम में वापसी हुई थी तो उन्होंने 21 जनवरी को एक कार्यक्रम में कहा था, "अगर आप कड़ी मेहनत करने वाले हैं तो आप हर बार वापसी कर सकते हैं, चाहे चोट कैसी भी हो। मैंने जितने भी मैच खेले, मुझे लगा कि यह काफी नहीं है। यह भूख हर खिलाड़ी में होनी चाहिए कि आपको अपने देश के लिए खेलने का एक मौका मिल सके। मैं आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।"
वनडे
शमी के वनडे करियर पर एक नजर
शमी ने वनडे करियर का पहला मैच 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 104 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 103 पारियों में 23.63 की औसत से 202 विकेट लिए हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 10 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है।
शमी ने इस साल 3 वनडे मैच खेले हैं और 22.42 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।