मोहम्मद शमी ने की जुबिन नौटियाल से मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गायक जुबिन नौटियाल से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।
तस्वीर के साथ कैप्शन में शमी ने लिखा, 'जीवन के सबसे अच्छे दोस्त निःशुल्क चिकित्सा हैं। भाई तुमसे प्यार है।'
हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 10.71 की औसत से 24 विकेट चटकाए थे।
करियर
वनडे में शमी का प्रदर्शन
शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 101 मैचों में करीब 24 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.55 की रही है।
शमी (5) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 10 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है।
प्रदर्शन
विश्व कप में शमी का प्रदर्शन
शमी ने विश्व कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5.26 की इकॉनमी से सर्वाधिक 24 विकेट ले लिए।
दिलचस्प बात यह रही कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
उन्होंने न्यूजीलैंड-श्रीलंका के खिलाफ 5-5, इंग्लैंड के खिलाफ 4 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाए। फाइनल में शमी को सिर्फ 1 सफलता मिली।