अगली खबर
वनडे में गेंदबाजी स्ट्राइक-रेट के मामले में काफी आगे हैं शमी, जानें आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 24, 2023
12:43 pm
क्या है खबर?
मोहम्मद शमी तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। लगभग एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे शमी ने 87 वनडे में 159 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 60 टेस्ट में उन्होंने 216 विकेट भी चटकाए हैं।
वनडे में कम से कम 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शमी की स्ट्राइक-रेट दूसरी सबसे बेहतरीन है। इस मामले में वह केवल मिचेल स्टार्क से ही पीछे हैं।
आंकड़े
27.7 है शमी की स्ट्राइक-रेट
शमी ने वनडे में 27.7 की स्ट्राइक-रेट से विकेट हासिल किए हैं जिसका मतलब है कि वह हर 28वीं गेंद पर विकेट हासिल करते हैं। कम से कम 100 वनडे विकेट ले चुके गेंदबाजों में स्टार्क (26.1) ही इस मामले में सबसे आगे हैं।
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 82 मैचों में 28.2 की स्ट्राइक-रेट के साथ 141 विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।