भारत बनाम न्यूजीलैंड: विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वनडे में पावरप्ले में 50 विकेट पूरे हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 2 विकेट लेते ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 398 रन का लक्ष्य दिया।
मुकाबले में 3 विकेट लेते ही शमी के विश्व कप में 50 विकेट पूरे हुए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
जानकारी
विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं शमी
शमी विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। विश्व कप में ग्लेन मैकग्राथ ने 71, मुथैया मुरलीधरन ने 68, मिचेल स्टार्क ने 59, लसिथ मलिंगा ने 56, वसीम अकरम ने 55 और ट्रेंट बोल्ट ने 53 विकेट लिए।
आंकड़े
विश्व कप में 50 विकट पूरे
शमी ने वनडे की 97 पारियों में 50 पावरप्ले विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी औसत 31.6 और इकॉनमी 4.49 रही।
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
शमी विश्व कप के 17 मैच की 17 पारियों में अब तक 13.59 की औसत और 5.03 की इकॉनमी से 51 विकेट चटका चुके हैं।
शमी विश्व कप में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
वनडे में शमी का प्रदर्शन
शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 100 मैचों में करीब 24 की औसत से 189 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.55 की रही है।
शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।