रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 2 मैचों में खेल सकते हैं मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस बीच खबर है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। वह बंगाल की ओर से चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबले में नजर आ सकते हैं।
कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल सकते हैं शमी
शमी के 6 नवंबर से शुरू होने वाले कर्नाटक के खिलाफ मैच से पहले बेंगलुरु में बंगाल की टीम से जुड़ने की संभावना है। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच भी खेल सकते हैं। बंगाल की टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "वह इस मैच (केरल के खिलाफ) के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि शमी कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैचों में हमारे साथ जुड़ेंगे।"
रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर उत्सुक हैं शमी
शुक्ला ने आगे कहा, "शमी भारत के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम को उनकी जरूरत होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बंगाल के लिए कुछ रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।" इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी, जिसमें शमी शामिल नहीं होंगे। वह अपनी रणजी मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
शमी को लेकर क्या बोले थे कप्तान रोहित शर्मा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट से जूझ रहे शमी को नहीं चाहते। रोहित ने कहा था, "शमी को लेकर हम उम्मीद लगाए बैठे हैं। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट हों। हम चाहते हैं कि वह शत-प्रतिशत फिटनेस हासिल करके ऑस्ट्रेलिया जाएं। सबसे बढ़कर हम कमजोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजना चाहते हैं।"
भारतीय टीम के लिए जरूरी हैं शमी
शमी टेस्ट क्रिकेट में भी घातक सिद्ध होते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.71 की औसत के साथ कुल 229 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 56 रन देते हुए 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32.09 की औसत के साथ 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।