अगली खबर

मोहम्मद शमी ने भारत में एक टेस्ट पारी में फेंके सर्वाधिक ओवर, जानें निराशाजनक आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 10, 2023
03:56 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में है। इस मैच में मोहम्मद शमी समेत भारतीय गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
शमी ने भारत में खेले अपने सभी टेस्ट में अब एक पारी में सबसे अधिक ओवर फेंक लिए हैं।
शमी ने नवंबर, 2016 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 28.1 ओवर्स की गेंदबाजी की थी, लेकिन वर्तमान मैच में वह 31 ओवर फेंक चुके हैं।
प्रदर्शन
शमी ने केवल दूसरी बार घरेलू टेस्ट में खर्च किए 100 या उससे अधिक रन
यह केवल दूसरा मौका है जब शमी ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में 100 या उससे अधिक रन खर्च किए हैं।
शमी ने नवंबर, 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता में 26.3 ओवर्स में 100 रन खर्च करके 4 विकेट लिए थे।
जुलाई 2014 के बाद से शमी ने टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक ओवर फेंके हैं। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथहैम्पटन में 33 ओवर्स फेंके थे।