मोहम्मद शमी वनडे में 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने, जानिए अन्य आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शमी ने 7 विकेट चटकाए। उन्होंने 5.80 की इकॉनमी से 9.5 ओवर में 57 रन दिए। इसके साथ ही शमी वनडे में 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं भारत के लिए पहली बार 1 से 6 विकेट किन गेंदबाजों ने लिए।
अनिल कुंबले ने पहली बार लिए थे 6 विकेट
भारत की ओर से वनडे में पहली बार 1 और 2 विकेट ऑलराउंडर एकनाथ सोलकर ने 1974 में लिए थे। वनडे में पहली बार 3 विकेट मदनलाल ने 1975 में, पहली बार 4 विकेट रोजर बिन्नी ने 1980 में, 5 विकेट कपिल देव ने 1983 में और 6 विकेट अनिल कुंबले ने 1993 में लिए थे। अब शमी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टुअर्ड बिन्नी 6/4 के नाम था।
शमी के वनडे करियर पर एक नजर
शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 100 मैचों में 23.56 की औसत से 194 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की रही है। शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 विकेट का रहा है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।