
मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कही अहम बात, बताया किसका पलड़ा रहेगा भारी
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट के तीसरे मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।
इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। दोनों ही टीमों की नजर इस महामुकाबले को जीतने पर होगी।
क्रिकेट प्रेमियों को भी इस मुकाबले का इंतजार है। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।
बयान
दोनों ही टीमें अच्छी हैं- रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम भी अच्छी है और हमारी टीम भी अच्छी है। दोनों टीमों कुछ कमजोरियां हैं तो कुछ ताकतवर चीजें हैं। मगर ये सबको पता है कि दबाव वाला मैच होता है। आधे से ज्यादा दुनिया उस मैच को देखती रहती है।"
उन्होंने कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और स्टार खिलाड़ी को सिर्फ अनुभव का फर्क होता है। जो दबाव से अच्छे से निपटेगा उसी टीम का अच्छा परिणाम मिलेगा।"
ट्विटर पोस्ट
रिजवान ने मैच को लेकर कही ये बात
.@iMRizwanPak shares his opinion on the pressure felt whenever #TeamIndia and #Pakistan clash!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 27, 2023
Put your #HandsUpForIndia and tune-in to #INDvPAK on #AsiaCupOnStar
Sep 2 | 2.00 PM Onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/FJzQJ9VaPL